लखनऊ, अक्टूबर 9 -- जेल में बंद था बाराबंकी का युवक, पत्नी के हो गए थे एक युवक से संबंध आशियाना थाने में महिला के पति की शिकायत पर हो रही थी वार्ता लखनऊ, संवाददाता। आशियाना इलाके में एक महिला के पति व प्रेमी के बीच विवाद को निपटाने के लिए पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुलाया तो उनमें वार्ता के दौरान कई घंटे तक नोकझोंक होती रही। इस बीच महिला बेहोश हो गई तो उसे लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आखिर में पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लेकर जांच शुरू की है। बाराबंकी निवासी एक युवक पत्नी संग आशियाना इलाके में रहता था। एक मामले में वह जेल चला गया था। इस बीच उसकी पत्नी का मोहनलालगंज के युवक से प्रेम संबंध हो गया। महिला का पति जब जेल से छूटा तब उसे जानकारी हुई, लेकिन फिर भी उसकी पत्नी व युवक के बीच संबंध बने रहे। महिला के पति का आरोप है क...