लखनऊ, अक्टूबर 13 -- विक्रमादित्य मार्ग तिराहे पर सोमवार सुबह बाराबंकी के शिवम वर्मा (35) ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। आग की लपटे देख पुलिस कर्मी दौड़ और शिवम को कंबल और पानी की मदद से बचा लिया। पुलिस ने उसे सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है। शिवम का प्रेम प्रसंग को लेकर एक युवक से विवाद चल रहा था। इसके अलावा गाड़ी गिरवी रखकर दो लाख रुपये लेने के मामले में भी एक युवक से विवाद था। शिवम ने फतेहपुर थाने की पुलिस की पर आरोपी के खिलाफ दर्ज मुकदमे में कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है। एसीपी विकास कुमार जायसवाल के मुताबिक बाराबंकी के फतेहपुर उजरवारा पुरवा निवासी शिवम वर्मा ने सुबह करीब 10:30 बजे विक्रमादित्य तिराहे पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। शिवम को लपटों से घिरा देखकर गौतमपल्ली थाने के दरोगा पहुंचे। पुलिस कर्मियों की मदद से पानी और कंबल डा...