लखनऊ, अक्टूबर 14 -- विक्रमादित्य मार्ग तिराहे पर सोमवार सुबह बाराबंकी के शिवम वर्मा (35) ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। आग की लपटे देख पुलिस कर्मी दौड़ और शिवम को कंबल और पानी की मदद से बचा लिया। पुलिस ने उसे सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस की तफ्तीश में पता चला कि वह पड़ोसी लवकुश वर्मा के उकसाने पर आत्मदाह करने आया था। पड़ोसी ही उसे अपनी कार से लेकर विक्रमादित्य मार्ग पहुंचा था। शिवम आग लगा रहा था और उकसाने वाला कार में बैठा देख रहा था। आग लगाते ही वह फरार हो गया। सीसी फुटेज से पुलिस को यह साक्ष्य मिले। शिवम वर्मा मूल रूप से बाराबंकी के फतेहपुर उजरवारा पुरवा का रहने वाला है। सुबह करीब 10:30 बजे विक्रमादित्य तिराहे पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। शिवम को लपटों से घिरा देखकर गौतमपल्ली थाने के दरोगा पहुंचे। पुलिस कर्मियों की मदद से ...