लखनऊ, सितम्बर 28 -- लखनऊ, संवाददाता। विश्व रेबीज दिवस पर गोमती नगर के लोहिया संस्थान परिसर में स्ट्रेचर पर लेटे बुजुर्ग की दिल दहला देने वाली एक तस्वीर वॉयरल हुई। जानकारी पर पता चला कि बाराबंकी के जयराम (75) को उनके घर के बाहर आवारा कुत्तों के झुंड ने हमला बोलकर बुरी तरह से नोंच लिया। कुत्तों से बचने के लिए वह अपनी जान बचाकर भागे, लेकिन गिर गए। कुत्तों ने उन पर हमला बोलकर उनको नोचना शुरू कर दिया। उनके दोनों पैर का मांस लटक गया। परिवारीजन उन्हें बाराबंकी के जिला अस्पताल ले गए, जहां से डॉक्टरों ने लखनऊ के लिए रेफर कर दिया। परिवारीजन जख्मी हालत में वृद्ध जयराम को लेकर गोमती नगर के लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान की इमरजेंसी पहुंचे। स्ट्रेचर पर लेकर इमरजेंसी गए, लेकिन वहां से उन्हें केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। केजीएमयू ट्रॉम...