बस्ती, जून 13 -- हर्रैया (बस्ती), हिन्दुस्तान टीम। बस्ती जिले के हर्रैया कस्बे के गांधीनगर (राजघाट) वार्ड में किराए के मकान में रह रहे पति ने बुधवार रात अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। मृतका के भाई की सूचना पर अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया। पुलिस ने बाराबंकी के रहने वाले हत्यारोपी प्रवेश कुमार यादव के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। हर्रैया कस्बे के मुरादीपुर निवासी गीता सोनी (26) पुत्री हरीशचंद्र सोनी की शादी परसरामपुर थानाक्षेत्र में हुई थी। बताया जा रहा है कि गीता के पति ने दूसरी शादी कर ली थी। इसके बाद गीता अपने मायके चली आई थी। करीब दो वर्ष पूर्व हर्रैया कस्बे में जगदीश स्वीट पर काम करने वाले प्रवेश कुमार यादव प्रवेश कुमार यादव निवासी इब्राहिमपुर कला खेवली, थाना देवा शरीफ, जिला बाराबंकी से उसका ...