लखनऊ, मई 3 -- उतरेठिया ओवरब्रिज के नीचे रेलवे लाइन के किनारे झाड़ियों में शनिवार को अंकुश कनौजिया (24) का शव मिला। दो दिन पहले उसकी बाइक ओवरब्रिज पर खड़ी मिली थी। परिवार वालों ने हत्याकर शव फेंके जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मूलरूप से बाराबंकी के बल्ला परेवा निवासी अंकुश कनौजिया (24) वृन्दावन योजना सेक्टर-6 में रहकर कपड़े धुलाई का काम करता था। ममेरे भाई दिलीप कनौजिया ने बताया कि एक अप्रैल को अंकुश कपड़े देने बाइक से निकला था। इसके बाद उसका कुछ पता नहीं चला। पहले भी वह अक्सर बिना बताए चला जाता था। एक दो दिन बाद वह खुद ही लौट आता था। इसलिए उसकी गुमशुदगी दर्ज नहीं करवाई गई। शनिवार सुबह पीजीआई कोतवाली पुलिस का फोन आया कि अंकुश का शव उतरेठिया ओवरब्रिज के पास झाड़ियों में मिला है। दो दिन पहले रात में ओवर...