संभल, अप्रैल 23 -- सदर कोतवाली पुलिस ने फरवरी महीने में कोट पूर्वी निवासी व्यक्ति को धमकाने के मामले में बाराबंकी निवासी कथावाचक और उसके एक साथी को हिरासत में लिया है। पुलिस व अफसरों ने कोतवाली में दोनों से घंटों पूछताछ की है। पूछताछ में पुलिस को दोनों से कुछ तथ्य मिले हैं। सूत्रों की मानें, तो कपिल सिंघल पर सख्त कार्रवाई हो सकती है। शहर के मोहल्ला कोट पूर्वी आनंद बिहार कॉलोनी निवासी विपुल गुप्ता के भाई अमित गुप्ता के फोन पर 12 फरवरी को तीन बार फोन किया गया था। वहीं उनकी पत्नी शालिनी अग्रवाल के फोन पर भी कई बार कॉल की गई। कॉल पर भूमि विवाद को लेकर धमकी दी गई थी। विपुल गुप्ता को भी फोन किया लेकिन उन्होंने नहीं उठाया। विपुल गुप्ता के भाई व पत्नी को धमकाते हुए कहा गया था कि वह मुख्यमंत्री कार्यालय से बात कर रहा है, वहीं फिर गोरखपुर मठ से बात...