बाराबंकी, मार्च 19 -- बाराबंकी। मां का नाम दूसरी महिला के नाम पर रखकर पहले मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाया। इसके बाद जमीन का वरासत भी करवा लिया। इतना ही नहीं राजस्व विभाग को अंधेरे में रखकर जांच के दौरान झूठा बयान भी दिलवा दिया। मामले की शिकायत होने पर तहसील प्रशासन ने जांच की। इसके बाद वरासत को निरस्त कर खतौनी में दर्ज कराया गया। इस मामले में लेखपाल की तहरीर पर महिला के पुत्र समेत छह लोगों के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। पल्हरी ग्राम पंचायत में मंशाराम पुत्र रामसागर ने ऑनलाइन वरासत को लेकर आवेदन कर वंशज दर्शाते हुए अपनी मां राजदेई उर्फ कौशल्या की मौत के बाद उसके मृत्यु प्रमाण पत्र को लगया था। इस दौरान तहसील से हुई जांच के दौरान पल्हरी गांव में अभयराज राजपूत, चंदन, राममनोहर, शोभाराम, प्रदीप के आदि ने लेखपाल को बयान दिया कि राजदेई ...