महाराजगंज, अगस्त 5 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। महराजगंज जिले के फरेंदा क्षेत्र में राशन वितरण प्रणाली और आधार कार्ड बनाने में गंभीर लापरवाही और फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है। बाराबंकी के मूल निवासी एक परिवार की 9 और 10 वर्ष की बेटियों के नाम से दो फर्जी राशन कार्ड बनाकर उन्हें परिवार का मुखिया दर्शा दिया गया। दोनों कार्डों में बच्चियों की उम्र 55 वर्ष दर्ज है और उनके नाम पर वर्षों से खाद्यान्न उठान किया जा रहा है। मामला फैमिली आईडी बनवाने के दौरान तब सामने आया, जब आधार नंबर से राशन कार्ड विवरण जांचा गया। बाराबंकी निवासी शिवओम मिश्र परिवार के साथ महराजगंज के फरेंदा में रहते हैं। उनके तीन बच्चों में दो बेटियां हैं, जिनकी उम्र 9 और 10 वर्ष है। शिवओम के मुताबिक बाराबंकी के राशन कार्ड में उनकी मां और पत्नी का नाम दर्ज है। तीनों बच्चों और ...