नई दिल्ली, सितम्बर 8 -- यूपी के बाराबंकी के श्रीरामस्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय (एसआरएमयू) में लॉ फेकेल्टी की मान्यता को लेकर आंदोलन कर रहे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज के बाद प्रदेश की राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मच गया। इस प्रकरण के बाद प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ऐक्शन मोड में है। एक तरफ जहां दो दिन पहले एसआरएमयू कैंपस में बने एनिमल हाउस और कैंटीन पर बुलडोजर ऐक्शन हुआ वहीं अब सरकार ने प्रदेश के सभी जिलों में सभी विश्वविद्यालयों (यूनिवर्सिटी), महाविद्यालयों (कॉलेजों) और अन्य शैक्षणिक संस्थानों की मान्यता और प्रवेश प्रक्रिया की सघन जांच के आदेश दे दिए हैं। इसके लिए हर जिले में विशेष जांच टीमों का गठन किया जाएगा। प्रदेश के सभी मंडलायुक्तों को हर जिले के लिए अलग-अलग जांच टीम गठित करने का आदेश दिय...