बाराबंकी, मार्च 12 -- मसौली। जैदपुर विधायक गौरव रावत ने डीएम को पत्र देकर बहराइच हाइवे स्थित रफीनगर रेलवे स्टेशन के कोटवा रेलवे क्रासिंग पर सेतु निर्माण निगम द्वारा बनाए जा रहे ओवरब्रिज को लेकर सर्विस लेन बनाए जाने की मांग की है। उल्लेखनीय है कि पूर्वांचल रेलवे से गोण्डा लखनऊ जंक्शन बिन्दौरा जहांगीराबाद ब्लाक सेक्सन में बिन्दौरा रफी नगर हाल्ट स्टेशन के मध्य टू लेन रेल उपरिगामी सेतु का निर्माण 20 मार्च 2024 से शुरू हुआ था। बहराइच हाईवे के मसौली मसौली चौराहा के भयारा मोड़ से देवा शरीफ को जोड़ने वाला प्रमुख मार्ग है। इसी मार्ग पर लखनऊ-गोंडा रेल लाइन कोटवा गांव के पास क्रास करती है। इन रेलवे लाइन पर अप-डाउन की 200 से अधिक यात्री व मालगाड़ी ट्रेनें गुजरती हैं। ऐसे में कोटवा रेलवे क्रासिंग का गेट अक्सर बन्द रहता है। इससे यहां जाम भी रहता है। जिसे ...