बाराबंकी, अक्टूबर 1 -- रामसनेहीघाट। मिशन शक्ति अभियान के तहत सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की छात्रा आराध्या सोनी एक दिन के लिए नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी का कार्यभार संभाला। कार्यभार संभालते ही छात्रा ने नगर पंचायत के सभी वार्डों में साफ-सफाई अभियान को और तेज करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने नालियों में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराए जाने पर विशेष जोर दिया, ताकि संक्रमण और मच्छरों के प्रकोप को रोका जा सके। नगर पंचायत कार्यालय पहुंचने पर छात्रा का नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ. ज्ञान प्रकाश यादव व अधिशासी अधिकारी संतोष कुमार चौधरी एवं कर्मचारियों ने स्वागत किया। इस अवसर पर श्री चौधरी ने मिशन शक्ति अभियान की रूपरेखा और नगर पंचायत की जिम्मेदारियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने छात्रा को बताया कि नगर पंचायत का मुख्य उद्देश्य स्वच्...