बाराबंकी, अप्रैल 26 -- बाराबंकी,संवाददाता। जिला अस्पताल की इमरजेंसी में उपचार के लिए शुक्रवार की शाम भर्ती एक युवती के साथ रात में स्टॉफ के साथ मौजूद एक युवक ने छेड़छाड़ की। युवती ने विरोध किया तो हंगामा हो गया। थाने पहुंची पीड़िता ने पुलिस को तहरीर दी। आरोपी को हिरासत में लेकर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। नींद की गोली खिलाने की कोशिश की: रामनगर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती तबीयत खराब होने पर अपने महिला रिश्तेदार के साथ जिला अस्पताल की इमरजेंसी में शुक्रवार की शाम उपचार के लिए आई थी। पीड़िता ने बताया कि वह डिप्रेशन में थी। जिससे उसे नींद नहीं आ रही थी। जिस पर इमरजेंसी में पहले तल पर बने कक्ष में उसे भर्ती किया गया था। पीड़िता ने बताया कि उसे नींद नहीं आ रही थी। जिस पर वहां स्टॉफ के साथ ड्यूटी पर मौजूद विकास वर्मा पुत्र विजय प्रकाश वर्...