बाराबंकी, मई 28 -- बाराबंकी। थाना सफदरगंज क्षेत्र के ग्राम रसौली निवासी संदीप (24) पुत्र वेद प्रकाश की मंगलवार रात रेल हादसे में मौत हो गई। वह फर्रुखाबाद से छपरा जा रही उत्सर्ग एक्सप्रेस ट्रेन से कट गया। घटना रात करीब सवा नौ बजे रसौली गांव के पास रेल पटरी पर हुई। ट्रेन के पायलट ने हादसे की जानकारी कंट्रोल रूम को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची जीआरपी टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौके पर जुटे ग्रामीणों ने मृतक की पहचान संदीप के रूप में की। प्रारंभिक जांच में आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है, हालांकि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। परिजनों और गांव में शोक का माहौल है। संदीप की मौत से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...