बाराबंकी, जनवरी 21 -- सूरतगंज (बाराबंकी)। मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र में बुधवार देर शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब गांव के अंदर स्थित एक किराना दुकान में अचानक भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। सूचना मिलने पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक दुकानदार को भारी आर्थिक नुकसान हो चुका था। आग लगने का कारण पता नहीं लग सका। मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के मौसंडीपुरवा गांव निवासी राम लोटन मिस्त्री गांव के अंदर किराना स्टोर संचालित करते हैं। बुधवार की देर शाम अचानक दुकान से धुआं और लपटें उठने लगीं। आग की तेजी को देखते हुए ग्रामीणों में हड़कंप मच गया और तुरंत इसकी सूचना फायर ब्रिगेड व पुलिस को दी गई। दमकल कर्मियों...