बाराबंकी, नवम्बर 19 -- हैदरगढ़(बाराबंकी)। कस्बा हैदरगढ़ में सुबेहा मार्ग के किनारे स्थित किराना की दुकान में मंगलवार की रात आग लग गई। अग्निकांड में लाखों रुपए का सामान एवं हजारों रुपए नगदी जलकर राख हो गई। भटखेरा वार्ड में सुबेहा मार्ग मनीराम यादव की किराना की दुकान है। इसी दुकान के पीछे हिस्से में परिवार के लोग रहते हैं। मंगलवार की शाम मनीराम एक वैवाहिक समारोह में बाहर गए थे। दुकान के पीछे हिस्से में उनकी बेटी लक्ष्मी (19) एवं शशि (11) सो रही थी। रात एक बजे अचानक दुकान से आग की लपटें निकलने लगीं। दुकान के पीछे हिस्से में दोनों बेटियों को धुएं के कारण बेचैनी होने के कारण आंख खुली तो छटपटा कर पीछे का दरवाजा खोलकर बाहर आकर शोर मचाया। पड़ोस में रहने वाले सामाजिक कार्यकर्ता सोनू अवस्थी ने फायर स्टेशन व पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे अग्नि शमन ...