बाराबंकी, अगस्त 21 -- हरख। विकासखंड हरख की ग्राम पंचायत शरीफाबाद में आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण कार्य पिछले कई महीने से अधर में लटका हुआ है। लाखों की लागत से ग्रामीण बच्चों के पोषण, शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए बनाए जा रहे इन केंद्रों की बदहाल स्थिति जिम्मेदार विभाग की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रही है। ग्रामीणों का कहना है कि शरीफाबाद में आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण कार्य शुरू हुए महीनों बीत गए लेकिन ठेकेदार द्वारा कार्य बीच में ही रोक देने के बाद से भवन अधूरा पड़ा है। मजबूरी में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्राथमिक विद्यालय में ही केंद्र संचालित करना पड़ रहा है। जिससे विद्यालय के बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि अधिकारियों और विभागीय कर्मियों की उदासीनता के कारण परियोजना पूरी नहीं हो पा रही है। ग्रामीणों का कहना ...