लखनऊ, नवम्बर 14 -- बाराबंकी। लोनीकटरा थाना के जलालपुर गांव में विवादित पैतृक जमीन पर निर्माण कार्य रोकने पर विपक्षी ने पुलिस की मौजूदगी में हत्या की धमकी दी। इस घटना से पीड़ित पक्ष डरा हुआ है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जलालपुर गांव निवासी शिवम सिंह पुत्र वीरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि उनकी पैतृक जमीन का विवाद का मुकदमा न्यायालय नायब तहसीलदार सिद्धौर तहसील हैदरगढ़ के यहां विचाराधीन है। बताया कि जमीन को निर्मल बहादुर सिंह व चंद्रभान सिंह बेच दिया है। जमीन के खरीदार ने पांच नवंबर की सुबह इस जमीन पर निर्माण शुरू किया तो इसकी सूचना डायल 112 पर दी गई। मौके पर पुलिस के आने पर विपक्षी रतन प्रताप सिंह, उदय प्रताप सिंह के द्वारा गालियां दी गईं। मना करने पर निर्मल बहादुर सिंह हत्या के लिए अपने पक्ष के लोगों को उकस...