बाराबंकी, जुलाई 14 -- रामनगर। पवित्र सावन माह के पहले दिन लोधेश्वर महादेवा में जलाभिषेक के लिए शिवभक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। हर हर महादेव के जयघोष के साथ करीब एक लाख श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया। शिवभक्तों की भीड़ को देखते हुए मंदिर के बाहर और गर्भगृह में सुरक्षा व्यवस्था चौकस रही। उधर सोमवार को तड़के लगभग ढाई बजे झमाझम बारिश हुई। मानो इंद्रदेव भी सावन के प्रथम दिन महादेव के जलाभिषेक के लिए आतुर हों। बारिश होते ही कतार में खड़े भक्तों के हर हर महादेव की जयकारे से पूरा परिसर गूंज उठा। सावन के पहले सोमवार को लोधेश्वर महादेवा में देर रात से ही भक्तों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी। सुबह तड़के आरती पूजन के बाद भक्तों के दर्शन का सिलसिला शुरू हुआ। सीतापुर के रामपुर मथुरा तथा फतेहपुर की तरफ से हजारों श्रद्धालु भोले की मस्ती में नाचते गाते पैदल ही मंदिर प...