बाराबंकी, मई 8 -- बाराबंकी। लोनीकटरा थाना क्षेत्र में गौरिया पुरवा गांव के पास लखनऊ-सुल्तानपुर रेलखंड पर बीते मंगलवार की भोर ट्रेन की पटरियों के पास घायल अवस्था में दोनों पैर कटे मिले युवक के मामले मे पिता ने घटना के दो दिन बाद कुछ लोगों पर बांके से पैर काट कर पटरियों पर फेंक देने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है। रुकनापुर निवासी निवासी इसरार के 24 वर्षीय पुत्र फरमान को मंगलवार भोर करीब तीन बजे लखनऊ-सुल्तानपुर रेलखंड पर थाना क्षेत्र के ही गौरिया पुरवा गांव के पास रेल की पटरियों के बीच घायल अवस्था में हमसफर एक्सप्रेस के ड्राइवर द्वारा पड़ा देखा गया था। चालक की सूचना पर मौके पर पहुंची आरपीएफ व लोनीकटरा पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिये सीएचसी त्रिवेदीगंज पहुंचाया गया था, जहां से उसे जिला अस्पताल व वहां से मेडिकल कॉलेज लखनऊ रेफर किया ...