बाराबंकी, मई 8 -- सआदतगंज। क्षेत्र के एक गांव में प्रेमी के साथ फंदा लगाकर खुदकुशी करने वाली युवती के शव को परिजनों ने लेने से इनकार कर दिया है। पोस्टमार्टम के बाद 24 घंटे से युवती का शव मर्चुरी मे रखा है। मसौली थाने की सआदतगंज पुलिस चौकी क्षेत्र के एक गांव की 27 वर्षीय युवती गत पांच मई को अपनी शादी वाले दिन अपने गांव के ही एक युवक के साथ भाग गई थी। परिजनों के काफी खोजबीन के बाद भी उसका कोई पता नहीं चल सका था। दो दिन बाद गांव से करीब पांच सौ मीटर की दूरी पर स्थित एक आम की बाग में युवती का शव उसके प्रेमी के साथ पेड़ पर फंदे से लटका मिला था। उनके पास से तीन पन्ने का सुसाइड नोट भी मिला था। पुलिस ने दोनों शवों का पीएम कराया था। युवक के परिजनों ने शव को लाकर बुधवार को ही अंतिम संस्कार कर दिया लेकिन युवती के परिजनों ने शव लेने से इंकार कर दिया थ...