बाराबंकी, मई 8 -- बाराबंकी। ब्रांडेड कंपनी के रैपर छपवाकर खरबूजे का नकली बीज बिक्री से सैकड़ों किसानों की फसलों में फल नहीं आए। किसानों की इस समस्या को हिन्दुस्तान ने प्रमुखता से प्रकाशित किया। खबर का संज्ञान लेते हुए कुर्सी विधायक ने कृषि निदेशक को पत्र लिखकर जांच कर कार्रवाई करने को कहा था। जिस पर डीएम ने टीम गठित कर जांच कराई तो नकली रैपर में खरबूजे का नकली बीज बेचने की पुष्टि होने पर बिक्रेता के खिलाफ बीज अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया। इस कार्रवाई के बाद बीज विक्रेताओं में हड़कंप मच गया। जिला कृषि अधिकारी राजितराम ने बताया कि किसान राम सरन, राज कुमार, सुरेश, आनन्द कुमार, सुनील कुमार, बृजेश कुमार, विमलेश कुमार आदि निवासी पटना ने शिकायत कर सचिन पेस्टीसाइड भण्डार हसनपुर टांड़ा फतेहपुर के यहां से ताइवानी बॉबी प्रजाति का खरबूजा का बीज ...