लखनऊ, नवम्बर 14 -- बाराबंकी। दरियाबाद थाना के रानेपुर गांव में गुरुवार की दोपहर खेत की पैमाइश करने गए राजस्व निरीक्षक पर विपक्षी ने फावड़े से हमला कर दिया। हालांकि वह इसमें बाल-बाल बच गए। आरोप है कि विपक्षी ने सरकारी अभिलेख भी फाड़ने की कोशिश की। साथ ही धमकी भी दी। पीड़ित राजस्व निरीक्षक की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। रामसनेहीघाट तहसील के सराय शाह आलम क्षेत्र के राजस्व निरीक्षक विनोद कुमार दीक्षित ने बताया कि एक वाद के निस्तारण निस्तारण के मामले में खेत पैमाइश के लिए गुरुवार की दोपहर वह रानेपुर गांव गए थे। मौके पर वादी सीता देवी, इनके पति रामलखन व विपक्षी मान सिंह की पत्नी के साथ ग्रामीण बिन्द्रा प्रसाद, रामसुरेश, रामविलाश व सर्वेश आदि मौजूद थे। पैमाइश शुरू हुई तो थोड़ी देर में वहां संजय पुत्र रामभरोसे व इनका पुत्र रवि निवासी ग्राम...