लखनऊ, मई 28 -- यूपी की जीएसडीपी 25.63 लाख करोड़ पार लखनऊ, विशेष संवाददाता उत्तर प्रदेश की सकल घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) 25.63 लाख करोड़ रुपये पहुंच गई है, जिसमें प्राथमिक क्षेत्र का योगदान 6.35 लाख करोड़ रहा, जो कुल आईएसडीपी का 27% है। जिसमें फसलों का हिस्सा 3.96 लाख करोड़ रुपये है। इसमें बाराबंकी, सीतापुर और लखीमपुर खीरी ने महत्वपूर्ण योग्यदान दिया है। उत्तर प्रदेश के नियोजन विभाग के अर्थ एवं संख्या प्रभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 के जिला घरेलू उत्पाद अनुमान जारी कर दिया है। इसके अनुसार कृषि क्षेत्र में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज हुई है। प्रदेश की अर्थव्यवस्था में फसल का योगदान 16.8 प्रतिशत है। यह विगत वर्ष से सकल मूल्य वर्धन (जीवीए) में 13.74 प्रतिशत की वृद्धि है। इसमें सर्वाधिक योगदान लखीमपुर खीरी (15.5 हजार करोड़), सीतापुर (14.1 हजार करोड...