नई दिल्ली, अक्टूबर 6 -- राजधानी दिल्लीकी सड़कों को चमकाने और यात्रियों को राहत देने के लिए PWD ने कमर कस ली है। दक्षिण और दक्षिण-पूर्व दिल्ली की नौ प्रमुख सड़कों को नया जीवन देने के लिए 61.5 करोड़ रुपये की भारी-भरकम परियोजना शुरू हो रही है। इसमें बारापुला फेज-2 के ऊंचे गलियारे से लेकर आश्रम चौक को जोड़ने वाली व्यस्त सड़कें शामिल हैं। तो चलिए, जानते हैं कि इस बार क्या खास होने वाला है।गड्ढों और टूट-फूट से मिलेगी निजात दिल्ली की सड़कों पर गड्ढे, दरारें और ट्रैफिक जाम की समस्या से हर कोई परेशान है। PWD ने इस दर्द को समझते हुए इन सड़कों को मजबूत करने और दोबारा रीकार्पेट करने का प्लान बनाया है। अगले आठ महीनों में ये सड़कें नई चमक के साथ तैयार होंगी। अधिकारियों ने बताया कि इसके लिए बोलियां मंगाई जा चुकी हैं और 18 अक्टूबर तक ठेकेदारों का चयन हो ...