नई दिल्ली, जुलाई 28 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली सरकार ने बारापुला एलिवेटेड रोड फेज तीन में 175 करोड़ रुपये के भुगतान की जांच भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) से कराने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में सोमवार को हुई वित्त व्यय समिति की बैठक में इसकी मंजूरी दी गई। बैठक में बारापुला फेज तीन की प्रगति की समीक्षा की गई। इस दौरान पाया गया कि पिछली आम आदमी पार्टी सरकार की लापरवाही के कारण ठेकेदार कंपनी को 175 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया। बैठक में इस परियोजना को लेकर लोक निर्माण विभाग की लापरवाही पर भी चर्चा हुई। इस दौरान मंत्री प्रवेश वर्मा भी मौजूद रहे। सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि बारापुला फेज तीन का अधूरा निर्माण पिछली आप सरकार के भ्रष्टाचार और घोर लापरवाही का एक और उदाहरण है। इस परियोजना को अक्तूबर 2017 में पूरा हो जान...