नैनीताल, अप्रैल 15 -- नैनीताल, संवाददाता। नैनीताल आने वाले निजी वाहनों को अब तीन प्रवेश द्वारों पर चुंगी शुल्क चुकाना होगा। हाईकोर्ट के आदेश के बाद मंगलवार को नगर पालिका के अधिकारियों ने फांसी गधेरा और बारापत्थर क्षेत्र में चुंगी का निरीक्षण कर संचालन शुरू कराया। दोनों नई चुंगियों से शहर में प्रवेश करने वाले वाहनों को 110 रुपया टोल टैक्स भरना होगा। ब्रिटिशकाल में नैनीताल की मॉल रोड पर वाहनों से लेकब्रिज चुंगी वसूली जाती थी, जिसके लिए तल्लीताल में चुंगीघर बनाया गया था। बाद में बारापत्थर और फांसी गधेरा पर चुंगी वसूली जाने लगी थी। हालांकि हाईकोर्ट के आदेश के बाद 2014 में बारापत्थर और फांसी गधेरा स्थित चुंगी को बंद करना पड़ा था। अब इसे पुन: संचालित करने को हाईकोर्ट से आदेश मिलने के बाद नगर पालिका ने मंगलवार को बारापत्थर में चुंगी का संचालन शु...