नैनीताल, नवम्बर 25 -- नैनीताल। बारापत्थर क्षेत्र में मंगलवार देर शाम एक खड़ी टैक्सी को पर्यटक वाहन से टक्कर मारने और मौके से फरार होने का मामला सामने आया। जानकारी के अनुसार तल्लीताल निवासी टैक्सी चालक रोहित आर्या ने अपना वाहन बारापत्थर पार्किंग में खड़ा किया था। इसी दौरान कालाढूंगी जा रही हरियाणा नंबर की कार ने उनके वाहन को टक्कर मार दी, जिससे टैक्सी को नुकसान पहुंचा। इसके बाद पर्यटक वाहन चालक कार समेत मौके से फरार हो गया। जिसे नारायण नगर के पास रोक लिया। एसएसआई दीपक बिष्ट ने बताया कि हरियाणा निवासी बलराम के नुकसान की भरपाई पर दोनों में समझौता हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...