जमशेदपुर, जून 4 -- जमशेदपुर।बाराद्वारी में मंगलवार को चाइनीज चापड़ से हुए हमले के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। सीतारामडेरा थाना पुलिस ने बुधवार सुबह मुख्य आरोपी रोहित को हिरासत में लिया। उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने रोहित की निशानदेही पर हमले में इस्तेमाल चाइनीज चापड़ भी बरामद कर लिया है। थानेदार के मुताबिक, यह हमला पूरी तरह से पूर्व नियोजित था। आरोपी पहले से घात लगाए बैठे थे और जैसे ही मुन्ना मोदक बाराद्वारी पहुंचा, उस पर हमला कर दिया गया। एमजीएम अस्पताल में भर्ती मुन्ना मोदक की हालत अब स्थिर है। डॉक्टरों के अनुसार, सिर पर गहरी चोट थी, लेकिन समय पर इलाज मिलने से उसकी स्थिति में सुधार हो रहा है। मुन्ना के परिजनों और मोहल्लेवासियों ने पुलिस से बाकी दो आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है। लोगों का कह...