जमशेदपुर, जुलाई 8 -- सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के बाराद्वारी स्थित एक पैथलॉजी से एसी का तार चोरी करने के मामले में पुलिस ने दो नाबालिग समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में देवनगर निवासी शिवा लोहार और चोरी का सामान खरीदने वाला स्लैग रोड निवासी राज भुइंया शामिल हैं। थाना प्रभारी निरंजन कुमार ने बताया कि 1 जुलाई को बाराद्वारी स्थित पैथलॉजी में एसी के तार चोरी की घटना हुई थी। जांच में यह सामने आया कि शिवा लोहार ने अपने दो नाबालिग साथियों के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरी के बाद सामान राज भुइंया ने खरीदा था। पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर चोरी गया सामान भी बरामद कर लिया है। कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद सभी को जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...