कानपुर, अक्टूबर 30 -- कानपुर। मेट्रो के कॉरिडोर-1 (आईआईटी-नौबस्ता) के तहत बारादेवी से नौबस्ता तक 5.3 किमी लंबे एलिवेटेड सेक्शन पर ट्रैक निर्माण का काम पूरा कर लिया गया। दोनों लाइनों (अप और डाउन लाइन) पर ट्रैक की ढलाई का काम पूरा हो गया। ट्रैक निर्माण के दौरान ही चार क्रॉस ओवर्स का निर्माण भी पूरा हो गया। आईआईटी से सेंट्रल तक मेट्रो चल रही है। सेंट्रल से नौबस्ता के बाकी सेक्शन में झकरकटी और ट्रांसपोर्ट नगर अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन हैं और और इसके आगे जूही के स्वदेशी कॉटन मिल के पास रैंप से मेट्रो एलिवेटेड होकर नौबस्ता तक जाएगी। अंडरग्राउंड सेक्शन में ट्रैक बिछाने का काम जारी है। बारादेवी से नौबस्ता तक एलिवेटेड सेक्शन के अंतर्गत बारादेवी, किदवई नगर, बसंत विहार, बौद्ध नगर और नौबस्ता के पांच स्टेशनों के ट्रैक बनाने में वाया डक्ट बनाने के लिए ...