कानपुर, दिसम्बर 17 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। कानपुर मेट्रो के कॉरिडोर-1 के तीसरे चरण में निर्माणाधीन सेक्शन कानपुर सेंट्रल से नौबस्ता के पांच एलिवेटेड मेट्रो स्टेशन पर सभी 15 एस्केलेटर लगा दिए गए। बारादेवी, किदवईनगर, बसंत विहार, बौद्ध नगर और नौबस्ता स्टेशन पर कुल 15 एस्केलेटर स्टेशनों के प्रवेश द्वार से कॉनकोर्स तथा कॉनकोर्स से प्लेटफॉर्म तक आने जाने के लिए तीन-तीन लगाए गए हैं। यहां 20 में से 16 लिफ्ट भी लग चुकी हैं। झकरकटी और ट्रांसपोर्ट नगर के अंडरग्राउंड स्टेशन में आठ में से 7 एस्केलेटर लगाए गए हैं। यूपीएमआरसी के एमडी सुशील कुमार ने इंजीनियरों के साथ मंगलवार को निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि ऊर्जा दक्ष एस्केलेटर और लिफ्ट आत्मनिर्भर भारत मिशन के तहत देश में ही बनाए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...