बरेली, नवम्बर 3 -- बरेली, मुख्य संवाददाता। बारादरी क्षेत्र से लापता तीसरी किशोरी को भी पुलिस ने सोमवार को बरामद कर लिया। इससे पहले शनिवार और रविवार को दो किशोरियों को बरामद किया गया था। बारादरी क्षेत्र में रहने वाली 16 वर्ष की दो और 15 वर्ष की एक किशोरी 29 अक्तूबर की दोपहर बाजार से कपड़ा खरीदने के बहाने घर से चली गई थीं। पुलिस अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कर उनकी तलाश में जुटी थी। इसी बीच शनिवार को 16 वर्षीय एक किशोरी हाफिजगंज में अपने नाना के घर से बरामद हो गई। बाकी दोनों किशोरियों की लोकेशन रुद्रपुर और अमरोहा थी। अमरोहा में जिस किशोरी की लोकेशन मिली थी, पुलिस ने रविवार को उसे दिल्ली से बरामद कर लिया। पूछताछ में सामने आया कि उसने अमरोहा निवासी प्रेमी से शादी कर ली है। पुलिस उसका मेडिकल कराने की तैयारी कर रही है। तीसरी किशोरी को पुलिस ने सोमवार ...