महाराजगंज, मई 1 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। घुघली क्षेत्र के घुघली-कप्तानगंज मार्ग पर स्थित पटखौली रेलवे क्रासिंग के पास बुधवार को देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। बारात से लौट रहे बाइक सवार दो युवक साइड पोल से बुरी तरह टकरा गए। हादसे में घटना स्थल पर ही बाइक चालक की मौत हो गई तथा बाइक पर सवार दूसरा युवक घायल हो गया। घुघली थाना क्षेत्र के पौहरिया गांव से कुशीनगर जनपद के बोदरवार बारात गई थी। बारात में घुघली थाना क्षेत्र के पौहरिया निवासी तारकेश्वर (24) व कुशीनगर जनपद के खड्डा थाना अंतर्गत लक्ष्मीपुर निवासी नागेश्वर (22) बाइक से शामिल होने गए थे। रात में खाना खा कर दोनों वापस घर लौट रहे थे। अभी वह पटखौली पहुंचे थे कि उनकी बाइक अनियंत्रित हो कर पटखौली रेलवे क्रासिंग के साइड पोल में जा टकराई। हादसे में बाइक चालक तारकेश्वर की मौके पर ही मौत हो ...