लखनऊ, दिसम्बर 6 -- पीजीआई कोतवाली क्षेत्र के कल्ली पश्चिम में शुक्रवार तड़के बारात से लौट रहे एक युवक पर दबंगों ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। युवक को बचाने पहुंचे परिजनों पर भी आरोपियों ने हमला कर उन्हें लहूलुहान कर दिया। मौके पर लोगों की भीड़ जुटने पर आरोपी फरार हो गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने नामजद मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित राम सजीवन, निवासी अमोल, कल्ली पूरब, परिवार संग पीजीआई थाना क्षेत्र में रहते हैं। उन्होंने बताया कि गुरुवार को वह गांव से बांके बिहारी लॉन में आयोजित एक बारात में शामिल होने गए थे। वहां उनकी मुलाकात जगदीश, रमेश, ललऊ और बब्लू पुत्रगण चुन्नीलाल (निवासी अमोल, कल्ली पूरब) से हुई। पुराने विवाद को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हुई थी, जिसे वहां मौजूद लोगों ने शांत करा दिया था। राम सजीवन के अनुसार,...