संतकबीरनगर, नवम्बर 22 -- मेंहदावल, हिन्दुस्तान संवाद। बीते बुधवार की देर रात बारात से वापस लौट रहे एक युवक पर घात लगाकर हमला किए जाने का मामला सामने आया है। युवक को डंडे और धारदार हथियार से गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने दो नामजद आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। तुलसीपुर निवासी दिलीप पुत्र जोखू ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि बुधवार की रात लगभग एक बजे वह बारात से घर लौट रहा था। घर से कुछ दूरी पर स्थित पुलिया के पास सहवाज उर्फ गोलू और मैक्स पुत्र अज्ञात पहले से घात लगाकर बैठे थे। रास्ते में पहुंचते ही उन लोगों ने अचानक उस पर हमला बोल दिया। दिलीप के अनुसार, जैसे ही वह बचकर भागने की कोशिश करने लगा, आरोपितों ने डंडे और धारदार हथियार से उसकी पिटाई शुरू कर दी, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आ गई। प...