गंगापार, जून 2 -- बाइक से साथी संग देर रात बारात से लौट रहे युवक को अनियंत्रित ट्रक ने कुचल दिया। युवक की मौके पर ही मौत है गयी। बाइक सवार युवक का मित्र गंभीर रूप से घायल होने के बाद प्रयागराज एसआरएन अस्पताल में भर्ती है। थाना क्षेत्र के ऊंटी गांव निवासी 23 वर्षीय दिनेश कुमार यादव पुत्र राम बहादुर यादव अपने साथी साहिल गुप्ता के साथ अपनी बाइक से एक बारात से लौटकर रविवार रात लगभग दो बजे अपने घर आ रहे थे। प्रयागराज मिर्जापुर राजमार्ग पर आंधी गांव के सामने मिर्जापुर से प्रयागराज की ओर जा रही गिट्टी लदे एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार को रौंद दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...