महाराजगंज, फरवरी 28 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के एक गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां करीब दर्जन भर युवकों ने एक लड़के को पकड़कर बेरहमी से पिटाई कर दी। आरोपियों ने युवक को इस कदर पीटा कि वह जमीन पर गिर पड़ा, लेकिन फिर भी आरोपी उसको पीटते रहे। इस पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से सनसनी मच गई है। हालांकि आप का अपना अखबार 'हिन्दुस्तान' इस वायरल वीडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। बताया जा रहा है कि घटना 26 फरवरी की है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिख रहा है कि गुलाबी शर्ट पहने बाइक सवार एक युवक को दर्जनों युवक घेर कर लात-मुक्के से पीट रहे हैं। पुलिस को दिए गए तहरीर में श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के सियरहीभार निवासी जैद खां ने बताया कि 26 फरवरी को वह क्षेत्र के तरकुलवा भटगांवा गा...