लखीमपुरखीरी, मई 10 -- लखीमपुर। थाना मैलानी क्षेत्र के गांव बोझिया निवासी एक युवक अपने रिश्तेदार के साथ क्षेत्र के जादमपुर से बारात में शामिल होकर वापस घर लौट रहा था। रास्ते में सड़क हादसे का शिकार हो गया। हादसे में युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी रिश्तेदार घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना मैलानी क्षेत्र के गांव बोझिया निवासी 30 वर्षीय जसरकन गुरुवार की शाम करीब पांच बजे एक जादमपुर से बारात कार्यक्रम निपटाकर बाइक से वापस अपने घर लौट रहा था। साथ में उसका एक रिश्तेदार भी था। बताते हैं जैसे ही जसकरन संसारपुर पेट्रोल पंप के पास पहुंचा था। अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया। हादसे में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों ...