महाराजगंज, मार्च 4 -- झुलनीपुर/ निचलौल, हिन्दुस्तान टीम। निचलौल क्षेत्र के ग्राम करमहिया मिल टोला निवासी एक युवक की रविवार की रात परतावल से बारात से लौटते समय छपिया के पास सड़क हादसे में मौत हो गई। वह अपनी बुलेट बाइक से अकेले आ रहा था। इस बीच किसी वाहन ने उसे ठोकर मार दिया। मिल टोला निवासी भगेलू चौधरी का पुत्र रवि चौधरी (25) रविवार की शाम को खेत से कटाई किया हुआ गन्ना गड़ौरा मिल में ट्रैक्टर ट्रॉली से पहुंचाया। इसके बाद अपनी बुलेट से अकेले परतावल के पास किसी दोस्त की बारात में शामिल होने गया था। बारात में भोजन करने के बाद वह अकेले वहां से घर के लिए चल दिया। रास्ते में भिटौली थाना क्षेत्र के महराजगंज मार्ग पर स्थित छपिया के पास हादसे का शिकार हो गया। इस हादसे में उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और परि...