रामपुर, मई 2 -- अजीमनगर थाना क्षेत्र में बारात से लौट रहे युवक की बाइक पेड़ से टकरा गई। हादसे में बाइक चला रहे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पीछे बैठा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल भेजा। हादसे की सूचना घर पहुंची तो कोहराम मच गया। हादसा थाना क्षेत्र के खौद साप्ताहिक बाजार के पास हुआ। केमरी थाना क्षेत्र के चकिया हयातनगर निवासी कमल अपने दोस्त गंगापुर कदीम निवासी सतीश के साथ खौद स्थित एक मैरिज हाल में बारात में आया था। बुधवार रात करीब 12 बजे युवक अपने दोस्त के साथ बाइक से घर वापस जाने लगा। बताते हैं खौद साप्ताहिक बाजार के पास सामने से आ रहे ट्रक से बचने के चक्कर में युवक की बाइक पेड़ से टकरा गई। हादसे के बाद दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही चौकी इंचार्ज संद...