गंगापार, मई 11 -- बारात से वापस घर जा रहे दो बाइकों पर सवार युवकों की सामने से आ रहे चार पहिया वाहन से जोरदार भिड़ंत हो गई। जिससे एक युवक की मौत हो गई, वहीं चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से घायलों को सीएचसी फूलपुर में भर्ती कराया। वहीं मृत युवक के परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया। उतरांव थाना क्षेत्र के भदवा गांव निवासी रामराज के पुत्र राजू गौतम की बारात शनिवार को फूलपुर थाना क्षेत्र के सलमापुर गांव में गई थी। बारात में शामिल होने वीरकाजी गांव निवासी सोनू, राजा, अनिरुद्ध अभिषेक व सराय चंदी गांव निवासी अनुज गौतम दो बाइक से कुछ अन्य साथियों के साथ शनिवार सलमापुर गए थे। बारात में शमिल होने के बाद करीब रात बारह बजे घर वापस जा रहे थे। अभी वह फूलपुर थाना क्षेत्र के लिलहट गांव के पास पहुंचे ही थे कि ए...