संतकबीरनगर, नवम्बर 20 -- संतकबीरनगर। हिन्दुस्तान संवाद धनघटा थाना क्षेत्र स्थित बसवारी गांव के पास मंगलवार की रात बोलेरो की ठोकर से बाइक सवार दो सगे भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई। दुर्घटना के बाद चालक बोलेरो छोड़ कर फरार हो गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने दोनों भाइयों का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गोरखपुर जिले के सिकरीगंज थाना क्षेत्र स्थित रोहारी गांव निवासी जीयन के पुत्र विनोद कुमार (22) और दीपक मंगलवार (20) मंगलवार की देर शाम गांव से धनघटा थाना क्षेत्र स्थित बंतवार लोहरैया में बारात गए थे। देर रात दोनों भाई बाइक लेकर बारात से गांव लौट रहे थे। बाइक लेकर दोनों भाई बड़गो-चकिया मार्ग पर बंसवारी गांव के पास पहुंचे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार बोलेरो ने उनकी बाइक में...