मुजफ्फरपुर, मई 6 -- मीनापुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। मीनापुर थाना के झिटकहियां गांव में सोमवार रात साउंड बॉक्स लदी पिकअप लूट ली गई। पिकअप बारात से लौट रही थी। मामले में पिकअप मालिक पिपरा थाना के मधुबन गांव निवासी उपेन्द्र प्रसाद ने मंगलवार सुबह पुलिस को इसकी सूचना देते हुए शिकायत की। उपेन्द्र ने पुलिस को आवेदन देकर बताया है कि पिकअप पूर्वी चंपराण के पिपरा थाना के चिंतावनपुर गांव से बारात के साथ मीनापुर के पुरैनिया गांव आई थी। लड़के के पिता रकटू भगत ने साउंड बॉक्स लदी पिकअप को भाड़े पर लिया था। विवाह से लौटने के दौरान पिकअप को गलत रास्ता बताकर पांच बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया। थानाध्यक्ष कुमार संतोष रजक ने आवेदन मिलने की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...