लातेहार, मई 30 -- महुआडांड़, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र अंतर्गत ओरसा घाटी के झगड़ा खाड़ मोड़ पर बारात से लौट रही एक सवारी गाड़ी अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिससे हेलारीयुस बेंग (42) एवं सुनील नगेसिया(45) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अनुप नागेशिया (25) ने इलाज के दौरान गुमला अस्पताल में दम तोड़ दिया। वहीं इस घटना में धर्मपाल नगेसिया, लवकुश कुमार, सतपाल नगेसिया, अर्जुन नगेसिया, अनूप नगेसिया समेत अन्य 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। जिनके परिजनों ने अपने सुविधा अनुसार नजदीकी अस्पताल जैसै ,लातेहार, डाल्टनगंज, गुमला और छत्तीसगढ आदि जगहों पर ले जाकर इलाज करवाया। वहीं अनीता देवी, बिनसरी देवी, सुनीता देवी समेत अन्य कुछ लोगों को हल्की चोटें आई। इन घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महुआडांड़ म...