चतरा, जून 15 -- चतरा, प्रतिनिधि। सदर थाना क्षेत्र के उंटा के समीप लोवागड्डा मोड़ के पास एक बोलेरो अनियंत्रित होकर पेड़ में टक्कर मारते हुए दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिससे एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि इसपर सवार सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना शनिवार की तीन बजे भोर की है। सभी इमामगंज के जिरवातरी गांव से बारात से सदर थाना क्षेत्र के चारू गांव लौट रहे थे। इसी क्रम में चालक को झपकी आ गयी और वाहन पेड़ से टकरा गयी। मृतक इसी थाना क्षेत्र के मोकतमा गांव के 70 वर्षीय कुरबान मियां है। वहीं घायलों में सदर थाना क्षेत्र के करमाही गांव निवासी चालक मोहम्मद हासिम, सिमरिया बैलगड्डा का 60 वर्षीय मो0 आरिफ, 55 वर्षीय रहमत अंसारी, 12 वर्षीय मो0 कासिफ, 9 वर्षीय मो0 तौसिफ, 6 वर्षीय आलिया सबा और 7 वर्षीय सुहानी सबा शामिल है। गंभीर स्थिति को देखते हु...