औरैया, अक्टूबर 30 -- थाना क्षेत्र के बेला-कानपुर मार्ग पर बरकशी मोड़ के पास बुधवार देर रात करीब 12 बजे एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने गहरे खड्ड में जा गिरी। हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राथमिक जानकारी के अनुसार कार में सवार सभी युवक शिवली क्षेत्र के निवासी थे। वह अपने मित्र आरिफ की शादी में शामिल होकर ग्राम मल्होसी से वापस लौट रहे थे। बरकसी मोड़ के पास अचानक कार नियंत्रण खो बैठी और वाहन खड्ड में पलट गया। कार चला रहे युवक की पहचान चन्दन उर्फ अंकित पुत्र जीवननाथ निवासी थाना शिवली के रूप में हुई है। वाहन में उसके साथ अभिषेक पुत्र मोहन सिंह निवासी शंकर नगर मैन बाजार शिवली, गोलू पुत्र शिवकुमार जाटव निवासी जबहार नगर शिवली कानपुर देहात तथा मयंक निवासी पिलाहाड़ी सवार थे। हादसे में ...