सीतामढ़ी, नवम्बर 28 -- शिवहर। शिवहर-मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग में जिले के तरियानी थाना क्षेत्र के वासठपुर पुल के समीप बुधवार की देर रात एक मिनी ट्रक और बैंगन आर कार के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर में कार चालक सूरज राम (35 वर्ष) की मौत हो गई, जबकि अन्य तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए मुजफ्फरपुर एकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है। कार सबार सभी लोग एक बाराती से लौट रहे थे। इसी क्रम में घटना घटी। घायलों में तरियानी थाने के फतहपुर निवासी वीरेंद्र पासवान के पुत्र रवीन कुमार,नारायण राम के पुत्र आशीष कुमार तथा जय किशुन राम के पुत्र विक्की कुमार शामिल है। स्थानीय लोगों के अनुसार तरियानी प्रखंड के पोझीया गांव से नागेन्द्र साह के पुत्र की बारात मुजफ्फरपुर जिले के सिवाईपट्टी थाना क्षेत्र के शीतलपट्टी गई थी। बारात से वापसी के दौरान ब...