उन्नाव, नवम्बर 23 -- फतेहपुर चौरासी। हरदोई-उन्नाव मार्ग पर स्थित काली मिट्टी चौराहे के पास शनिवार देर रात ऐसा खौफनाक हादसा हुआ कि इलाके में सन्नाटा पसर गया। तेज रफ्तार रोडवेज बस और कार की आमने-सामने भिड़ंत में कार चालक की मौत हो गई, जबकि सात लोग गंभीर रूप से घायल हैं। हादसे की गूंज से रात की खामोशी टूट गई और मौके पर चीख-पुकार मच गई। जानकारी के मुताबिक, सकतपुर गांव से बारात कर लौट रही कार जैसे ही काली मिट्टी चौराहे से बांगरमऊ की ओर मुड़ रही थी, तभी उन्नाव की दिशा से आ रही तेज रफ्तार बस ने कार को सीधी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और वाहन पलटने की कगार पर जा पहुंचा। देखने वालों के रौंगटे खड़े हो गए। दुर्घटना में बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के पंचमखेड़ा गांव निवासी चालक अरुण कुमार की मौके ...