संभल, नवम्बर 30 -- धनारी थाना क्षेत्र में तीन दिन पहले बारात में लापता हुए दो सगे भाइयों में से एक नाबालिग भाई का शव शनिवार को रजपुरा थाना क्षेत्र के गांव देऊपुरा के गन्ने के खेत में पाया गया। शव पर गर्दन, सिर और अन्य जगह चोट के निशान थे, जबकि जंगली जानवरों ने नाक और कान नोच लिए थे। मृतक का छोटा भाई अभी भी लापता है। घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैलाई है और परिजन गहरे शोक में हैं। पिता रामावतार सिंह ने अपने मौसेरे भाई पर बेटे की हत्या का गंभीर आरोप लगाया है। शव मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आसपास के क्षेत्र को सील कर दिया और शव की शिनाख्त होने के बाद शाम तक दूसरे भाई की तलाश में कांबिंग की लेकिन पता नहीं चल पाया। वहीं पुलिस ने तीन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ तेज कर दी है। शव को पीएम के लिए भेज दिया है। घटना से परिवार में कोहराम...